कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे बसवराज बोम्मई विधायक दल की बैठक मे लिया फैसला

Advertisements

कर्नाटक : बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने मंलगवार को विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का एलान किया. मंगलवार शाम को बंगलूरू में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. इसके साथ ही ताजा जानकारी मिली है कि बोम्मई बुधवार को शपथ लेंगे. 61 वर्ष के बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 को हुबली में हुआ था. एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उन्होंने भूमाराद्दी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 1982 में बीई की डिग्री ली. बसवराज बोम्मई इस साल के शुरुआत में कर्नाटक के गृह मंत्री बनाए गए थे. वे कर्नाटक विधा्नसभा के 2004 से 2008 तक भी सदस्य रहे हैं. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का पूरा नाम बसवराज सोमप्पा बोम्मई है. कर्नाटक के गृह मामले, कानून, संसदीय मामले के मंत्री रहे बोम्मई ने हावेरी और उडुपी के जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी कार्य किया. इससे पहले उन्होंने जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया है.

Advertisements
Advertisements