पूरे राज्य में बैंकिंग संबंधि सेवाए केवल 10 से 2 तक, बैकों के समय सरणी में परिवर्तन किया गया
रांची: कोरोना महामारी के बड़ते हालत को देखते हुए बैंकर्स समिति झारखंड ने सभी बैंकों के की कार्यावधि में बदलाव करने का फैसला लिया है. मतलब अब झारखण्ड के सभी बैंक केवल चार बजे तक ही खुले रहें रहेंगे.
बैंक अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसी समय ग्राहक अपने बैंकिंग से संबंधि काम निपटा सकेगे. यह पूरी व्यवस्था 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पुरे राज्य में लागु रहेगी.
बैक कर्मचारियों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला कर्मचारी, दिव्यांग और अस्थमा जैसी बीमारियों वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है. सभी शाखाओं में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेगा.
समिति ने तैय किया है की 30 अप्रैल के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा. बैकों में बैक कर्मचारियों की संख्या में भी भरी कमी आई है. प्रबन्धन में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया है. एवं बैंकिग से जुडी बाकी सेवाओं जैसे एटीएम, बैंक डेटा, नेट बैकिंग, को सुचारू रखा जाए.