बांग्लादेशी घुसपैठियें शहर छोड़ें, अन्यथा खैर नहीं- श्रीराम सेना

0
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के विभिन्न इलाके में रहनेवाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ श्रीराम सेना की ओर से अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है. कहा गया है कि घुसपैठियें अब शहर छोड़े अन्यथा उनकी खैर नहीं. उन्हें किसी भी सूरत पर नहीं छोड़ा जायेगा. मामले को लेकर 70 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा.

Advertisements

गद्दारों ने दे रका है काम

घुसपैठियों को शहर में जिनकी ओर से भी काम मिल रहा है उन्हें ही श्रीराम सेना की ओर से गद्दा बताया गया है. उन्हें पनाह देनेवालों की भी जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी. सोनु सिंह के अनुसार शहर के बिरसानगर, मोहरदा, बारीडीह, खड़ंगाझार, गोविंदपुर समेत कई जगहों पर घुसपैठियें निवास कर रहे हैं. इन घुसपैठियों को शहर के लोग ही काम पर लगा रहे हैं. बांग्लादेशी मजदूरों को झारखंड से वापस भेजें अन्यथा श्री राम सेना इसका पुरजोर विरोध करेगी और उग्र आंदोलन की भी तैयारी करेगी. श्रीराम सेना जल्द ही एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम करेगी.

इन्होंने उठाया है आंदोलन का बीड़ा

श्रीराम सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, पप्पू मिश्रा, जीतू सिंह, बम भोला सिंह, कल्याण माल, श्रवण, अभय प्रताप, टीपू मिश्रा, अश्वनी चौबे, वरुण, रजत, विद्या, सुमित, विनोद, मोनू, विजय प्रताप, अरुण सिंह आदि शामिल थे.

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed