सरकार के वादाखिलाफी को लेकर बहुजन अधिकार सभा का आयोजन

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-बहुजन अधिकार सभा ने आज आंबागान मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अल्पसंख्यक के साथ गरीब तबके के लोग शामिल हुए. यह सभा राज्य सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ किया गया. आयोजकों का कहना है कि अब तक दलित आदिवासी और नीचे तबके के लोगों को यह सरकार धोखा देते आ रही है. सरकार काफी कुछ कहती हैं और करती कुछ और है. इसलिए लोगों को जगाने और अपनी बात रखने साथ ही गरीबों का उत्थान कैसे हो इन सभी मुद्दों पर इस सभा में चर्चा किया गया. सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें इस सभा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की. इन लोगों का डिमांड जो अल्पसंख्यक है आदिवासी है या हरिजन है दलित है उनको सरकार पूर्ण अधिकार दे.
Advertisements

Advertisements
