झारखंड का रहने वाला बबलू फंसा है, अफगानिस्तान के काबुल शहर में, परिजन लगा रहे हैं सरकार से मदद की गुहार।

Advertisements
Advertisements

झारखण्ड:- बोकारो जिला के गांधीनगर के बबलू कुमार,काबुल शहर में फंसे हैं, वह भारत वापस आना चाहते हैं. उनके भाई लाल बाबू तथा सुभाष कुमार ने बताया कि बबलू इसी वर्ष जून में रोजगार के लिए काबुल गया था. वहां एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. बबलू की पत्नी लाखो देवी, पुत्र लकी तथा निशांत समेत अन्य परिजन उनके सकुशल वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों ने सरकार से उनकी सकुशल वापसी की गुहार लगायी है.

Advertisements
Advertisements

बबलू ने व्हाट्सएप कॉल पर बताया कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है, वह काबुल एयरपोर्ट के पास के मुहल्ले के एक किराये के घर में उत्तर प्रदेश के तीन साथियों के साथ कैद है. गोलियों की तड़तड़ाहट अक्सर सुनने को मिल रही है. तालिबानी लड़ाके कभी-कभी घर में आते हैं और कहते हैं कि हमारे कमांडर के अगले आदेश का इंतजार करो. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को ही भारत वापसी का टिकट था.

उस दिन वह निर्धारित समय पर काबुल एयरपोर्ट गये थे. जैसे ही भारतीय विमान काबुल एयरपोर्ट पर लैंड किया वहां भगदड़ मच गयी और गोलीबारी होने लगी. इस कारण उड़ान रद्द कर दी गयी. किसी प्रकार एयरपोर्ट से बचकर वह अपने कमरे में लौटे. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास पूरी तरह खाली हो चुका है. हमारी सुननेवाला कोई नहीं है.

See also  सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर गंभीर है रेलवे, कर रही है सख्त कार्रवाई

You may have missed