यातायात पुलिस द्वारा शांति निकेतन उच्च विद्यालय में चलाया गया जागरुकता अभियान, जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी रही मौजूद

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे है. इसको लेकर जुगसलाई यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने में लगी हुई है. यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान के पास शांति निकेतन उच्च विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी मौजूद रही. संगीता कुमारी ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया और नियम का पालन करने की शपथ भी दिलवाई. वहीं बच्चों ने भी यातायात नियम का पालन करने और दुसरों को नियम का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. संगीता कुमारी ने बताया कि जमशेदपुर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे है. इसका सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों का उलंघ्घन है. लोग बिना हेलमेट पहने या बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते है. नियम का पालन करने से दुर्घटना से होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकती है. हाल ही में पावर हाउस के पास सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसी को लेकर जुगसलाई के स्कूलों में यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी, स्कूल के प्रधानाचार्य बीएम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुनिल गुप्ता और समाज सेवी शशि अचार्य के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements
See also  5 जुलाई को तुलसी भवन में संयुक्त साहित्य सम्मेलन का आयोजन होगा...

Thanks for your Feedback!