परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
जादूगोड़ा। राजकीयकृत उच्च विद्यालय आसनबनी में गुरुवार को विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावको की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया तथा सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। इस वर्ष विद्यालय के कूल 150 छात्र छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए तथा विद्यालय का परिणाम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। कूल 150 में से 119 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 36 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजित कुमार महतो ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। वही इस बीच स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में सभी अभिभावकों को जागरूक किया गया तथा अपने अपने बूथ में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गांव घर में भी लोगों तक संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तापत कुमार राणा,विजय कुमार,असीमा निवेदिता बेंजामिन,कंचन कुमार भकत, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।