यूपीएससी में सफल होने पर आतिफ वकार को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने किया सम्मानित
जमशेदपुर।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा महल इन के सभागार में अतीफ वकार के यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमे उनकी माता श्री महजबीन अख्तर और पिता खुर्शीद इकराम को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमीयत ए उलेमा हिंद के हाफिज अनवर ने कुरान पाक की तिलावत से किया।इस सम्मान समारोह में आजादनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूल ने हिस्सा लिया। जिसमे विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, एमओ अकादमी के डायरेक्टर जामी उसमनी के छात्र छात्राएं, कबीर मेमोरियल स्कूल के छात्र छात्राएं एवं मास्टर जमालउद्दीन औरबुद्धजीवी,समाजसेवी सैयद मंजर आमीन,आसिफ महमूद,प्रोफेसर अहमद बद्र,प्रिंसिपल वारिस इमाम,मस्जिद के इमाम अफताब कादरी,सैयद रजी नौशाद, राशिद अख्तर, मोहम्मद नवाब, निगार आलम,मोहम्मद इस्तियाक,जमील अख्तर,प्रोफेसर सैफुल्लाह अंसारी,मोहम्मद कासिम,एमजीएम मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड हाजी जमील असगर खास तौर से उपस्थित थे।सभागार में उपस्थित लोगों के बीच अतीफ वकार ने अपने सफल होने के अलग अलग मुद्दे पर चर्चा की एवं उपस्थित छात्रों को काफी मोटिवेट किया और उन्हें कामयाब बनाने से संबंधित काफी बातें बताई उन्होंने ये बताया के किस प्रकार से हम अपने समय का पूर्ण उपयोग कर सकते है जिससे सफलता की राह आसान हो पाएगी। छात्रों ने भी अपनी ओर से कई सवाल पूछे जैसे के यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए और अगर कोई असफल हो जाए तो उसे फिर कैसे आगे बढ़ना चाहिए।अतीफ वकार के माता पिता ने भी अपने विचार प्रकट किए और बच्चे को किस प्रकार से सही राह दिखानी है वो भी उपस्थित अभिभावकों को बताया।कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सैयद मंजर आमीन ने दिया।इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर ,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान,डॉक्टरों ताहिर हुसैन,मोइनुद्दीन अंसारी,मास्टर खुर्शीद अहमद,अफताब आलम,नादिर खान,फिरोज आलम,जावेद अख्तर अंसारी की मुख्य भूमिका निभाई।