हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से उलझा सेना का जवान, बीच सड़क पर धक्का-मुक्की

Advertisements

रामगढ़ :- रामगढ़ के बरकाकाना ओपी पुलिस द्वारा सोमवार को थाना चौक पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जुर्माने को लेकर बाइक सवार सेना के एक जवान का ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आपस में उलझ गए। काफी देर तक दोनों के बीच धक्का मुक्की होती रही। बीच चौक पर तमाशा बना रहा। इसके बाद फौजी को ओपी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जुर्माना वसूल कर फौजी को घर भेज दिया गया है। इधर सोमवार को दर्जनों की संख्या में बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहा। जिले में इन दिनों लगातार हो रहे हेलमेट चेकिंग को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि हेलमेट नहीं होने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि सड़क पर बिना नंबर के दौड़ते ट्रैक्टर और ट्रक को प्रशासन नजरअंदाज कर रही है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed