हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से उलझा सेना का जवान, बीच सड़क पर धक्का-मुक्की

Advertisements
Advertisements

रामगढ़ :- रामगढ़ के बरकाकाना ओपी पुलिस द्वारा सोमवार को थाना चौक पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जुर्माने को लेकर बाइक सवार सेना के एक जवान का ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आपस में उलझ गए। काफी देर तक दोनों के बीच धक्का मुक्की होती रही। बीच चौक पर तमाशा बना रहा। इसके बाद फौजी को ओपी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जुर्माना वसूल कर फौजी को घर भेज दिया गया है। इधर सोमवार को दर्जनों की संख्या में बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहा। जिले में इन दिनों लगातार हो रहे हेलमेट चेकिंग को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि हेलमेट नहीं होने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि सड़क पर बिना नंबर के दौड़ते ट्रैक्टर और ट्रक को प्रशासन नजरअंदाज कर रही है।

Advertisements
Advertisements
See also  कान फिल्म फेस्टिवल 2025: रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला का जलवा, 4.50 लाख का क्लच बना चर्चा का विषय

You may have missed