बिरसानगर में पी.एम आवास योजना (शहरी) घटक-3 के लिए आवेदन आमंत्रित

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है । अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके प्रथम चरण मे 3836 लाभुकों तथा दूसरे चरण में कुल 834 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अद्यक्षता मे किया जा चुका है। वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके है ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Advertisements

आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है: जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा लें। पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसा नगर परियोजना मे आवास लेने को इच्छुक हैं ।

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed