जुगसलाई में रेलवे फाटक के पास बेचे जाने वाले टायर में असामाजिक तत्वों ने लगा दी आग, आग बुझाने के प्रयास में जुटी दमकल

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास बेचे जाने वाले टायर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना सुबह छह बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. हालांकि, पांच घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. बताया जाता है कि जिस जगह आग लगी वहां सलाम नामक व्यक्ति अपनी टायर की दुकान चलाता है. सलाम के अनुसार लगभग 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है. टायर रिसोल के लिए रखे थे. बता दे कि जुगसलाई फाटक के आस पास जितने भी टायर की दुकान है सब अवैध तरीके से संचालित होती है. फिलहाल दमकल आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
Advertisements

