पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित संस्कार से बड़ा कोई धन नहीं है : डॉ अमरेंद्र मिश्रा
बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल काराकाट के प्रांगण में पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , विशिष्ट अतिथि इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार राय एवं मॉडल चिल्ड्रन स्कूल बिक्रमगंज के निदेशक मोहम्मद अयूब खान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र से विद्यालय के निदेशक विनय सिंह एवं प्राचार्य हरेंद्र सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया । उसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कॉपी , कलम , पेंसिल ,बुकें एवं मेंडल से पुरस्कृत किया गया । साथ ही साथ विद्यालय परिवार की ओर से उक्त विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे रितिक कुमार असिस्टेंट ऑफिसर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट , संतोष साह चार्टर्ड अकाउंट , फिरोज आलम रेलवे टेक्निशियन एवं आकाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डायरी एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि आज के परिवेश में सभी माता-पिता अपनी संतान को शिक्षा देने के लिए विद्यालय के ऊपर ही पूर्ण रूप से जिम्मेदारी छोड़ दी है ।
लेकिन माता-पिता का भी फर्ज बनता है , कि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संतानों को अच्छा संस्कार दें । क्योंकि संस्कार से ही शिक्षा क्षेत्र में कोई भी इंसान आगे की ओर बढ़ सकता है । श्री मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी इंसान के पास शिक्षा है पर संस्कार नहीं तो वैसे शिक्षा ग्रहण करने से कोई फायदा नहीं । उन्होंने कहा कि जिनके पास संस्कार है पर शिक्षा का कुछ अभाव है , फिर भी संस्कार रूपी दुनिया में पलने वाले इंसान कम शिक्षा पाकर भी अपनी मंजिल को आसानी से हासिल कर सकता है , इसमें कोई भी दो राय नहीं है । श्री मिश्रा के संबोधन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला गीतों से आगाज हुआ । उसके बाद विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जो काफी सराहनीय रहा । मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह ,वरीय शिक्षिका सीता देवी , विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिका समेत अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।