कोलाबीरा में शिवपूजन,छऊ नृत्य व रजनीफुड़ा के साथ वार्षिक उत्सव 14 से

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा में श्री श्री सार्वजनिक छऊ नृत्य समिति के तत्वावधान में जेष्ट संक्रांति के अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में 14 एवं 15 जून को शिवपूजन, छऊ नृत्य, रजनीफुड़ा एवं आदिवासी लोक नृत्य के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 14 जून शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे होगा। इसके बाद रात भर खरसावां शैली छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी। 15 जून शनिवार को शिवपूजन, रजनीफुड़ा एवं शाम को आदिवासी लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। जानकारी हो कि जेष्ठ संक्रांति के अवसर पर कोलाबीरा में वार्षिक छऊ उत्सव का आयोजन वर्षों से होते आ रहा है। कोलाबीरा शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग वर्षों पूर्व खेत में जमीन के नीचे पाया गया था। जिसे स्थापित कर गांव में पूजा अर्चना का शुभारंभ किया जाने लगा। प्रत्येक सोमवार को यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आकर भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं। इस बीच जन सहयोग से जेष्ट संक्रांति के मौके पर छऊ नृत्य उत्सव का आयोजन शुरू किया गया जो लगातार चल कर आ रहा है। इस दौरान यहां मेला का भी आयोजन होता है। यह क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व उत्सव है जहां दूर-दूर से लोग आते हैं और भोले बाबा के दरबार में माथा टेकते हुए मेले का आनंद लेते हैं। इस मौके पर आयोजित होने वाले आदिवासी लोक नृत्य काफी मशहूर है जहां काफी संख्या में आदिवासियों के अलावे अन्य लोग भी पहुंचते हैं।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed