आनंद मार्ग द्वारा सत्संग सह मिलित भोज का किया गया आयोजन
Advertisements
सरायकेला: आनंद मार्ग जिला प्रचारक संघ सरायकेला खरसावां द्वारा रविवार को वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया के समक्ष बाबा नाम केवलम कीर्तन, सत्संग सह मिलित भोज का आयोजन किया गया। सत्संग को संबोधित करते हुए आनन्द प्रचारक संघ सरायकेला के बसन्त राम देव ने कहा कि परमपुरुष अति उज्वल हैं कितने उज्जवल हैं उनकी उज्जवलता हमारी इंद्रियों के ग्रहण क्षमता के परे हैं। उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। मनुष्य जीवन धारण करने का एकमात्र उद्देश्य है साधना करना जो साधना नहीं करता उसका जीवन वज्रपात वृक्ष के समान व्यर्थ हो जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन,जगदीश,नीरज,नरेश बर्मन समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements