सर्प दंश से एक 18 वर्षीय युवती की मौत , बेटी की मौत के बाद घर में पसरा मातम

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसिया कला गांव में सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसिया कला गांव के वार्ड संख्या -1 निवासी मजदूर इसराईल मिंया की 18 वर्षीय पुत्री अजमेरी उर्फ झुनुक खातून को सोमवार की देर रात सोने के क्रम में एक जहरीले सांप ने डस लिया । जिसके काटने के बाद ही पीड़ित लड़की अपने घर में माता-पिता को जोर जोर से रोते हुए आवाज देते बुलाने लगी । जिसकी आवाज सुनते ही माता-पिता ज्योही अपनी बेटी के रूम में पहुंचे तो देखकर दंग रह गए । उन्होंने देखा कि उसकी बेटी के बिस्तर के उपर एक जहरीला सांप बैठा है । जिसने उसकी बेटी को डस लिया है। जिसके बाद लड़की के पिता ने बिस्तर पर बैठे उस जहरीले सांप को किसी डंडे के सहारे मार डाला । सांप के मरते ही लड़की के माता-पिता ने स्थानीय ग्रामीण की मदद से अपनी पीड़ित बेटी अजमेरी उर्फ झुनुक खातून को उपचार के लिए उसी रात आनन फानन में बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । जैसे ही बेटी की मौत की खबर माता मैमून खातून सहित पिता को मिलते ही वह दहाड़ लगा रोने लगे। दूसरी तरफ मौत की खबर अन्य परिजनों को मिलते ही पूरा परिवार शोकाकुल में डूबा हुआ है। जिनको किसी तरह ग्रामीण लोग ढाढ़स बंधा रहे है।

Advertisements

You may have missed