सम्मान फाउंडेशन के एंबुलेंस चालक गए बेमियादी हड़ताल पर गए…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:सम्मान फाउंडेशन की ओर से संचिलत एंबुलेंस चालकों को ढाई माह से मानदेय नहीं दिए जाने के कारण एंबुलेंस चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. उनका आरोप है कि उन्हें एंबुलेंस में किसी तरह की भी सुविधाएं नहीं दी जाती है. जिले की बात करें तो 108 एम्बुलेंस के 73 चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मची हुई है.

Advertisements
Advertisements

चालकों ने बताया कि पिछले ढाई महीना से उन्हें मानदेय नहीं मिला है. 19 में से केवल चार एंबुलेंस ही रनिंग कंडीशन में है. बाकी एम्बुलेंस मेंटेनेंस के अभाव में ब्रेकडाउन कंडीशन में हैं. कर्मचारियों ने बताया है कि एम्बुलेंस ब्रेकडाउन अवस्था में कई बार एंबुलेंस मेंटेनेंस के संबंध में भी कहा गया है. सम्मान फाउंडेशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एंबुलेंस चालक मनोरंजन महतो ने बताया कि एंबुलेंस में एक भी इक्विपमेंट नहीं दिया गया है. उन्हें राहत- बचाव के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कर्मचारियों ने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सोंपा है. कहा है कि जो एंबुलेंस फिलहाल चल रही है वह भी खराब कंडीशन में है. कभी भी दुर्घटना घट सकती है. फर्स्ट एड प्राथमिक उपचार ऑक्सीजन जैसे आवश्यक समान भी एंबुलेंस में नहीं है.

See also  झारखंड सचिवालय और बैंकों में लंबी छुट्टियां, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश...

Thanks for your Feedback!

You may have missed