अमरदीप सेवा संस्था करेगा एंबुलेंस का संचालन ।

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया:- विधायक समीर महंती की निधि से रोगियों के लिए प्रदत एंबुलेंस का संचालन अब अमरदीप सेवा संस्थान के द्वारा किया जाएगा। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू एवं विधायक के भतीजे राकेश महंती की उपस्थिति में अमरदीप सेवा संस्थान के संचालक असित महतो को एंबुलेंस की चाबी सौंप दी गई।मौके पर बताया गया कि एंबुलेंस के बेहतर संचालन हेतु एक टीम का गठन किया गया है। संस्थान की यह टीम एंबुलेंस चालक, रखरखाव एवं संचालन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से अमल में लाएगी। मौके पर सेवा संस्थान के बासुदेव महतो, कविता रानी मुंडा, तापस दास, मिथुन कर, राम बास्के समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

बेहरा बस्ती की समस्याओं से अवगत हुए पूर्व विधायक : बेहरा बस्ती की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को मंडल अध्यक्ष विमल कालिदी की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में बेहरा बस्ती के लोगों ने कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बस्ती के लोगों ने बताया कि अब तक मात्र तीन-चार लोगों के ही पीएम आवास बने हैं। कई लोग पेंशन से वंचित हैं। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। कुणाल षाड़ंगी ने दूरभाष पर एसडीओ को पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीओ के निर्देश पर पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सजल खां व पंचायत सचिव नव कुमार राय बेहरा बस्ती पहुंचे और कुणाल षाड़ंगी को पीएम आवास से संबंधित जानकारी दी। पंचायत सेवक ने कहा कि पीएम आवास के लिए सूची तैयार है। जमीन की जांच की जा रही है। कुणाल षाड़ंगी ने एसडीओ से सोलर जलमीनार लगाने की बात भी कही। बैठक में अजय साहा, नौशाद अहमद, संजीत भालुक, गौतम बेहरा, कुर्बान अली आदि उपस्थित थे।

You may have missed