अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने मनाया थल सेना दिवस , मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ संजय गिरी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आर्मी एयरफोर्स और नेवी से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम इकाई ने थल सेना दिवस का कार्यक्रम कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से मनाया। इस अवसर पर थल सैनिकों ने संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी एवं सचिव अभिषेक गौतम के साथ मिलकर केक काटा। कार्यक्रम का विषय प्रवेश डॉक्टर कमल शुक्ला ने किया और कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं सेना की बदौलत है और सेना के दिवस को हर्षोल्लास से मनाना हम सब के लिए गौरव का विषय है हम पारिवारिक रूप से एवं सांगठनिक रूप से आपस में जुड़े हुए हैं।समय-समय पर संगठन द्वारा सैनिक कार्यक्रम के माध्यम से लौह नगरी के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। और वो सेना के लिए अपने आपको तैयार कर सेना के विभिन्न अंगों में रोजगार पा रहे हैं। यह हम सब के लिए गर्व का विषय है। सभी अतिथियों एवं उपास्थित गौरव सैनिकों ने भारत माता की प्रतिमा एवं विगत दिनों सेना के सी डी एस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी एवं सहयोगी वीर सैनिकों को भी अपना श्रद्धासुमन अर्पित किए।शहर में बन्दे मातरम का गीत हर मंदिर एवं चौक चौराहों पर ऑटोमेटिक सिस्टम से बजवाने वाले पूर्व वायु सैनिक रमेश शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया।दिनेश सिंह ने अतिथि डॉक्टर संजय गिरी जी के बारे में बताया कि आपका सहयोग सैनिकों के प्रति चौबीसों घंटे सैनिकों जैसी ही है। आपको जब भी मौका मिला आप सैनिकों के हर समस्या का समाधान में सहयोगी रहते हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने पूर्वी सिंहभूम इकाई द्वारा किए गए कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए कहा कि जब तक आप सब अनुशासित हैं और अपने सैनिक मूल्यों को समाज को देते रहेंगे आपको युवा पीढ़ी हमेशा याद करेगी और हर प्रकार की समस्या आपके जीवन से दूर रहेगी। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार दीपक मलिक एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव दिनेश सिंह ने किया। कई सारे सैनिक साथी कोरोना के लक्षण उनके परिवार या कार्यालय में पाए जाने की वजह से आज के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश सिंह बलजीत सिंह बरमेश्वर पांडे कोमल दुबे नरेंद्र कुमार सतनाम सिंह अशोक श्रीवास्तव महेश कुमार विवेक कुमार महेश प्रसाद चंद्रशेखर प्रताप सिंह आशुतोष राय गोविंद राय इंद्र भूषण मिश्रा राजीव रंजन हरेन्दू शर्मा प्रमोद कुमार रमेश सिंह कंहैया कुमार अजय कुमार सिंह रामाशंकर सिंह बरमेश्वर पांडे संतोष शर्मा मुकेश सिंह डिलीप सिंह महेश कुमार शिव शंकर चक्रवर्ती कामबाबू मिथिलेश सिंह अजय कुमार यादव आदि साथी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed