कोविड महाटीकाकरण अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिले में सभी 357 लोगो का किया गया टीकाकरण

Advertisements

Advertisements

सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 03 सितम्बर 2022 को कोविड महाटीकाकरण अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिले में सभी 357 लोगो का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया की आज किए गए टीकाकरण में 12 से 14 का पहला टिका -8, दूसरा -22,15+ का पहला टीका -05 दूसरा -04,18+ पहला टीका – 08 दूसरा टीका – 36 तथा 45+ पहला टीका- 0 दूसरा टीका- 2 लाभार्थियों को लगाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज 18 से 59 को 270 और 60+ को 02 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाया गया।
Advertisements

जिले में अब तक किए गए सभी टीकाकरण- 12,72,942