आलमगीर आलम ने CM चंपई सोरेन को सौंपा इस्तीफा,ED ने किया था गिरफ्तार…मंत्री पद से धोना पड़ा हाथ…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-मंत्री आलमगीर आलम पर भ्रष्टाचार के मामले में गाज गिर गई है। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने उनको 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को उन्होने अपना इस्तीफा देकर इस बात की जानकारी दी। चम्पाई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे की जानकारी दी है।

Advertisements

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीता सोरेन पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। उनसे पार्टी की सभी जिम्मेदारियां भी ले ली गई हैं। सीता भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। वह चुनाव प्रचार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ जमकर बोल रही हैं। आपको बता दें कि सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं।

आलमगीर आलम से ईडी ने करीब छह घंटे पूछताछ की थी. इससे एक दिन पहले नौ घंटे पूछताछ चली थी. यह पूछताछ उनके ऑफिस में चली थी जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. आलमगीर उस वक्त ईडी की रडार पर आए थे जब उनके निजी सचिव संजीव कुमार लाल को अरेस्ट किया गया था. इसके अलावा ईडी ने संजीव कुमार के नौकर जहांगरी आलम को भी गिरफ्तार किया था. ईडी ने छह मई को उनसे जुड़े एक फ्लैट में छापेमारी की थी जिसमें 32 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed