ऋचा चड्डा के विवादित बयान पर अक्षय कुमार ने की नाराजगी जाहिर, कहा- “यह देखकर दुख होता है”

0
Advertisements

Richa Chadha Controversy:  गलवान वैली को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद ऋचा चड्ढा को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ऋचा चड्डा  ने गलवान घाटी को लेकर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ ऋचा को बॉलीवुड से भी नाराजगी मिली है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऋचा के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर सशस्त्र बलों के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. उन्होंने भारतीय सेना पर आधारित कई फिल्मों में भी काम किया है. अब उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर ‘आहत’ हैं.

Advertisements

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.” उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हालांकि अपने बयान के लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है लेकिन विरोध कम नहीं हो रहा है. का सामना करना पड़ा रहा था, वहीं अब इंडस्ट्री से भी लगातार उनका विरोध हो रहा है.

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed