अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने जीता फैंस का दिल, दमदार तरीके से दिखाया गया है सम्राट की कहानी

0
Advertisements

Samrat Prithviraj Review: पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथाएं भारत का हर इंसान बचपन से सुनता आ रहा है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान जिनकी वीरता के किस्से और कहानियां हमें जोश से भर देते है और अब उसी पृथ्वीराज चौहान के साहसिक कारनामों को बड़े पर्दे पर लेकर आए है यशराज बैनर और निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ‘फिल्म पृथ्वीराज’ इस फिल्म में सम्राट की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है. कैसे सम्राट धर्म के लिए जिए. कैसे अपने लोगों के लिए उन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं की.

Advertisements
Advertisements

बता दे की अक्षय कुमार की ये एतिहासिक फिल्म 3 जून को रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में, संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंद वरदाई, मानुषी छिल्लर संयोगिता के रूप में और मानव विज ने फिल्म में मोहम्मद गोरी का निगेटिव रोल निभाया है. इसके अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी अहम भूमिका में हैं. मानुषी छिल्लर इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं संयोगिता के रोल में मानुषी कमाल की लग रही हैं. उन्होंने चेहरे पर राजषी चमक, प्रेयसी और वीरांगना के भाव लाने में कमी नहीं की है. फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed