अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने स्वामी विवेकानंद केजयंती के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के मानगो स्तिथ साउथ पॉइंट स्कूल के प्रांगण में मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के स्वामी करुणामयानंद महाराज , साउथ पॉइंट स्कूल के शिव प्रकाश शर्मा, विद्यार्थी परिषद् के बापन घोष, अमन ठाकुर और सुश्री भूमि घोषाल उपस्थित एक साथ माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समीप दीपप्रज्वलन और पुष्पांजलि दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। विगत दिनों हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करुणामयानंद महाराज ने कहा हमें स्वामी विवेकानंद के उपदेश और उनके दिखाए रास्ते पर चलना होगा,जन जन तक स्वामी विवेकानंद के संदेश को ले जाना हम सभी का कर्तव्य है। बापन घोष ने कहा स्वामी विवेकानंद को प्रेरणास्रोत मान उनके आदर्शों को जनजन तक ले जाने के संकल्प लेकर सदैव कार्य करने वाले एक मात्र छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद् है , परिषद् प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में महाविद्यालय के रूप में माना जाता है । इस कार्यक्रम में साउथ पॉइंट स्कूल के निर्देशक शिव प्रकाश शर्मा, विद्यार्थी परिषद् के शान्तनु चक्रवर्ती,अभिषेक तिवारी,दीपक,शुभम राज, कार्तिक, गौरव, युवराज, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे