राज्य के आन्दोलनरत सहिया के समर्थन में आजसू के पूर्व मंत्री ने उपायुक्त से मिल राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर :- आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के रूप में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त से मिल कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमे उनके 10 सूत्री मांगो पर विचार करने और उसके मानदेय में वृद्धि को लेकर अवगत कराया और मिडिया के समक्ष बताया की वैश्विक महामारी कोविड 19 जैसे आपदा में इनके कार्यों का सम्मान होना चाहिए. क्योंकि असली कोरोना वारियर्स तो यही लोग है जो अपने जान की बगैर परवाह किए दिन रात एक कर मरीजों की सेवा करते रही. जबकि उस समय अपने लोग भी साथ रहने और सहयोग करने से डरते रहे. एसे समय में इन सहिया दीदी ने अपने हिम्मत और जज्बे के बदौलत इस राज्य के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जहा स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई थी इनलोगो ने अपने बगैर जान की परवाह किए लाखो लोगो की जान बचाई है और इनके साथ ना इंसाफी कतई बर्दास्त नही होगा , में सहिस ने कहा की सरकार इन दीदी को मदद करने के बजाय इनके ही आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है और इन्हें धमकाया जा रहा है डराया जा रहा है की गांव में दूसरे सहिया को ढूंढ कर बहाली करेंगे, तो आजसू पार्टी सरकार को चुनौती देती हैं की इन बहनों के साथ न्यायोचित समझौता नहीं होता है तो आजसू पार्टी चुप बैठने वाला नही है, सहिस ने बताया की आजसू पार्टी इस गंभीर विषय पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है इन 42 हजार झारखंड की बहने सड़क पर बैठ आंदोलन करेगी और सरकार में बैठकर मुख्यमंत्री से लेकर स्वथ्य मंत्री धमकियां देंगे और दिलाएंगे आजसू ऐसा होने नही देगा आजसू पार्टी सड़क से सदन तक इनके हक और अधिकार की लड़ाई पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ेगी ज्ञापन देने शिष्टमंडल में मुख्य रूप से आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रो रविशंकर मौर्या, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, अभय सिंह, प्रवीन प्रसाद, मो आरिफ, राजेश दास प्राण कृष्ण महतो समेत अन्य मौजूद रहे ।