आजसू पश्चिम विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न , मोदी और सुदेश की जोड़ी झारखण्ड मे नई कृतिमान स्थापित करेंगी – कन्हैया सिँह…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिनांक 12मई 2024दिन रविवार को दोपहर 12बजे अशोका टावर हौल मे आजसू पार्टी की बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम विधानसभा स्तरीय हुई !

Advertisements

बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चन्द्रश्वर पांडेय ने किया जबकि संचालन युबा संयोजक हेमंत पाठक ने किया

बैठक मे बतौर अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहाँ की भाजपा आजसू गठबंधन इस बार झारखण्ड मे नया कृतिमान स्थापित करेगी, क्योंकि आजसू पार्टी और भाजपा गठबंधन का विकास करने का नया विजन हैँ जो देश को नई ऊचाई प्रदान करने का संकल्प लेकर चुनाव मे उत्तरी हैँ और उसे पूरा करने का संकल्प भी एन डी ए पूरा करेगी, इस लिए आजसू पार्टी ने कमर कस लिया हैँ देश को पुनः एक सशक्त और मजबूत प्रधानमंत्री के रूप मे आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए और एन डी ए प्रत्यासी विधुत वरन महतो को जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओ को जीत दिलाने का संकल्प दिया गया साथ ही सीटों की संख्या 400 पार और विधुत दा का जीत का अंतर 4लाख पार के लिए हम सभी दृढ संकल्पित होकर कार्य करने और जीत सुनिश्चित हेतु प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के जिनका का लाभ हर गरीब परिवार को मिलता हैँ उन लाभर्थियों के माध्यम से हर वर्ग के लोगो को खुलकर एनडीए प्रत्यासी को समर्थन मे वोट करना हैँ

कार्यक्रम मे धन्यबाद सैकत सरकार ने किया 

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से आजसू केंद्रीय समिति के सदस्य शेख आरिफ , प्रो. जावेद अख्तर , हेमंत पाठक ,मंगल महतो , धनेश कर्मकार , जमालुद्दीन अंसारी ,मनोज यादव ,साहेब बागती, अजय उपाध्याय , लक्षण बाग , अधिवक्ता फिरोजअंसारी, मो शहजाद,कामेश्वर प्रसाद , नवीन श्रीवास्तव ,अभय पांडे इत्यादि उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed