आजसू पार्टी के नेताओं ने कब्जाया था चांडिल के चिलगू में आदिवासी की बंदोबस्ती जमीन…
Advertisements

Advertisements

चांडिल: सीओ की जांच में हुआ खुलासा,चांडिल के चिलगू में जिस आदिवासी की बंदोबस्ती की जमीन को आजसू पार्टी के नेता बाउंड्रीवाल कर कब्जाने की फिराक में थे. उसपर जांच के दौरान चांडिल सीओ अमित श्रीवास्तव ने पानी फेर दिया है. मामले में सीओ की ओर से आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अनंत गोप और विश्वरूप पांडा को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर यह उनकी जमीन है तो 72 घंटे के भीतर इसका जवाब दें. अन्यथा मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस संबंध में बंदोबस्तधारी सुकु हांसदा की ओर से शिकायत की गई थी. मामला एसडीओ तक भी पहुंचा था. एसडीओ की ओर से जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था.
Advertisements

Advertisements

