भाजपा सह हिंदूवादी नेता अभय सिंह के रिहाई पर मिले आजसू नेता

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर:- दिन शुक्रवार को पूर्व दिनों में कदमा दंगे के आरोप में जेल में बन्द भाजपा नेता सह हिंदूवादी नेता अभय सिंह से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात कर पुष्प और शाल दे सम्मानित किया साथ ही शहर के ज्वलंत विषयो पर बेवाक और हिंदुत्व के मुद्दो पर मुखर होकर लंबी लड़ाई लड़ने का इतिहास रखने वाले को आजसू पार्टी के केद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बधाई और शुभकामनाएं दिए , बताते चले की अभय सिंह के जेल जाने के बाद उनके रिहाई के लिए हर आंदोलन में सक्रिय रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह का सहयोग रहा है , और उनसे मुलाकात करने जेल गेट तक भी पूर्व मंत्री गए और मुलाकात कर उनके साथ रहने और हर आंदोलन में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया था ,उसी कड़ी में आज पुनः उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिए और इस लड़ाई में हर संभव मदद करने को आश्वस्त किया साथ ही सहिस ने कहा की अभय सिंह जी के द्वारा जिस मुखरता के साथ आवाज बुलंद कर लड़ाई को अंजाम दिया जाता है उसमे कही से भी कोई त्रुटि नही है लेकिन वर्तमान सरकार उनके आवाज दबाने के लिए अपनी अथक प्रयास कर झूठे मामले में इतने दिनो तक जबरन जेल में डाल कर रखने का प्रयास किया लेकिन अंततः जीत सत्य की होती है और इस सत्य का परिणाम है की मां भगवती के दरबार में सकुशल हाजिर है ।
मुलाकात में अभय सिंह ने भी आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति अपनी क्रतिघ्नता व्यक्त करते हुए बताया की हमारे पुरुखो के द्वारा दिखाई गई है की अन्याय सहना नही है अत्याचार होते देखना नही है और इसके विरुद्ध अगर आवाज उठाते हुए जेल जाना पड़े तो फिर से मंजूर है लेकिन इस शहर के प्यार ने मेरे आत्म सम्मान को और मजबूत कर दिया है ।
मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, शेखर सहिस, राहुल प्रसाद, सौरभ राहुल समेत अन्य मौजुद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed