जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन.
जमशेदपुर :- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों भी विश्वविद्यालय को इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला. हम जानते हैं कि हमारे जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बहुत सारे छात्र छात्राएं अत्यंत ग्रामीण क्षेत्रों से स्नातक हिंदी विभाग में अध्ययन करने आ रहे हैं क्योंकि स्नातक के बाद यहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है इसलिए बहुत सारे छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई यहीं समाप्त करनी पड़ जाती हैं. इसलिए एआईडीएसओ यह मांग की है कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में स्नातकोत्तर हिंदी की पढ़ाई को चालू कराया जाए,अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा. ज्ञापन सौंपने में आशमी परवीन,विजेता कुमारी,शालिनी झा,नवीन भगत,जया कुमारी,राहुल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।