कृषि बाजार समिति सचिव को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कृषि उत्पादन बाजार समिति ,परसुडीह के नव पद स्थापित पणन सचिव  सतीश चंद्र सिंकू को उनके कार्यालय में भेंट कर आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष जयपाल सिरका एवं हो युवा महासभा जिलाध्यक्ष गोमिया सुन्डी के नेतृत्व में महासभा के टीम द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और पुष्पगुच्छा देकर स्वागत किया गया। सिंकू पश्चिमी सिंहभूम जिला के हो समुदाय से आते हैं ।इनके पद स्थापन से यहां के हो समुदाय में हर्ष है एवं इनसे बेहतर सहयोग की अपेक्षा है । इस अवसर पर महासभा के सचिव संतोष कुमार पूर्ति, कोषाध्यक्ष गगन सिंकू, सदस्य खत्री सिरका(मुखिया),उपेंद्र बानरा, प्रियंका सिरका एवं अन्य मौजूद थे।

Advertisements
See also  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा का किया गया आयोजन

You may have missed