टीआरएफ कंपनी में 8.33 प्रतिशत बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच हुआ समझौता

Advertisements

जमशेदपुर:-  टीआरएफ प्रबंधन एवं लेबर यूनियन के बीच 8.३३% बोनस समझौता संपन्न हुआ। जैसा कि ये बिदित है की टीआरएफ कंपनी पिछले दस सालों से घाटे में चल रही है, इसके बावजूद कुछ दिन पहले ही वहां के मजदूरों वेतन समझौता किया गया जो पिछले पांच सालों से लंबित था। बोनस समझौते में प्रबंधन के तरफ से प्रबंध निदेशक श्री आलोक कृष्णा, सी.एफ.ओ. श्री एन. एस. रधू, सी.एच.आरो. मो. क्यू तौहीद, ए.जी.एम. (पी एण्ड ए) श्री अरविन्द कुमार एवं यूनियन के तरफ से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय, महामंत्री श्री म.एच. हीरामानेक, डिप्टी प्रेसिंडेंट श्री रास विहारी राय, वाईस प्रेसिडेंट श्री संजय कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।
इस बोनस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम ९०४८/- एवं अधिकतम १४८६४/- रुपए का भुगतान मिलेगा। इस समक्षौते का लाभ २१८ कर्मचारियों को होगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर समझौता हुआ है।
कंपनी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह एक बेहतर समक्षौता हुआ है। बोनस का भुगतान अगले एक हफ्ते में किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

You may have missed