त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागु होने के बावजूद शिक्षकों को हाजिरी बनाने वाले बायोमेट्रिक टैब में पूर्व मुख्यमंत्री का चल रहा विडियो, आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

Advertisements
Advertisements
Advertisements
सुनील कुमार , अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता

जमशेदपुर / झारखण्ड :-  अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बावजूद राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को हाजिरी बनाने हेतु उपलब्ध कराए गए बायोमेट्रिक टैब को खोलते ही पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल क्रांति के संबंध में दिए जा रहे संदेश का वीडियो देखा और सुना जा सकता है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सरकार को इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक टैब से हाजिरी बनाए जाने पर तत्काल रोक लगाए जाने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि शिक्षकों के बायोमैट्रिक अटेंडेंस हेतु पिछली सरकार द्वारा सभी विद्यालयों को बायोमेट्रिक टैब मुहैया कराया गया है। जिसे खोलते ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का वीडियो संदेश सुनाई एवं दिखाई पड़ता है। वर्तमान नई सरकार के गठन के उपरांत शिक्षक संघ द्वारा इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाया गया था। परंतु वर्तमान सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद अब तक टैब से उक्त संदेश को हटाया नहीं जा सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री का उक्त वीडियो संदेश बायोमेट्रिक टैब में इनबिल्ट है जिसे तकनीकी रूप से पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता। इसका एकमात्र विकल्प उक्त टैब को हटाकर विद्यालय को नए टैब उपलब्ध कराना ही हो सकता है। शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार ने इस संबंध में शिक्षा विभाग सहित सरकार से त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल उक्त टैब से बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाने या उक्त टैब के स्थान पर नया टैब उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि आज आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

Advertisements
Advertisements

You may have missed