आदित्यपुर : हथियारों की खरीद बिक्री में लिप्त युवक को लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, गया जेल

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर पुलिस ने एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला अन्तर्गत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे कल गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदित्यपुर थानान्तर्गत सालडीह बस्ती के आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार की खरीद-बिक्री हेतु एकत्र हुए हैं. इस सूचना आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप छापेमारी की गई. जिसमें हथियार की खरीद-बिक्री में शामिल सहदेव लोहार उर्फ राजकपूर, उम्र- करीब 42 वर्ष, पिता- स्व० कालो लोहार, पता- कृष्णानगर अलकतरा ड्रम बस्ती, थाना- आदित्यपुर को गिरफ्तार करते हुए इनकी निशानदेही पर 7.65 एमएम का 01 लोडेड पिस्टल एवं 7.65 एमएम का 02 जिन्दा गोली को बरामद किया गया है. इस अभियान के लिए गठित छापामारी दल में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुअनि धीरंजन कुमार, पुअनि विपुल कुमार ओझा के साथ आरक्षी राघवेन्द कुमार सिंह शामिल थे.

Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने प्रशिक्षकों के लिए रेबीज जागरूकता प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया

Thanks for your Feedback!

You may have missed