आदित्यपुर : राजकीय पॉलीटेक्निक में प्राचार्य के विरुद्ध षड्यंत्र के पीछे कौन ? प्राचार्य के पक्ष में उतरे सैंकड़ों छात्र बोले संस्थान के साथ हमारे कैरियर को खतरा
Adityapur : राजकीय पॉलीटेक्निक आदित्यपुर में प्राचार्य के विरुद्ध षड्यंत्र के पीछे कौन ? करीब 5 दिनों से चल रहे इस मामले में एक ओर जहां छात्रों के द्वारा जिले के उपायुक्त से शिकायत की है, जिसके आलोक में एसडीएम को जांच का सौंपा गया है, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को प्राचार्य के पक्ष में सैंकड़ों छात्र जो तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के हैं ने मीडिया के समक्ष आकर बोले कि यहां जो राजनीति चल रही है, इसके पीछे 2 से 4 छात्रों की कारस्तानी है. हमलोगों को प्राचार्य से कोई शिकायत नहीं है. वे हमारे अभिभावक तुल्य हैं. इस षड्यंत्र से संस्थान के साथ हमारे कैरियर को भी खतरा महसूस हो रहा है. हम चाहते हैं कि इसका पटाक्षेप हो और कॉलेज का पठन पाठन सुचारू रूप से चले. वहीं प्राचार्य ने भी कुछ सोशल मीडिया पर गैर जरूरी न्यूज़ चलाने और कॉलेज की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है.