आदित्यपुर : मतदान के दिन हुई मारपीट, गम्हरिया के विनय सिंह को पिंटू सिंह नामक व्यक्ति ने मारपीट कर अधमरा किया था, अब तक पुलिस के गिरफ्त से दूर है आरोपी, भुक्तभोगी बेड पर

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन 13 नवंबर को दो पक्षीय मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसमें गम्हरिया के विनय सिंह नायक व्यक्ति को पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह और शुभम सिंह नामक व्यक्ति ने 10 से 12 की संख्या में भगत मेडिकल स्टोर के पास मारपीट कर अधमरा कर दिया था. इस मामले में घायल विनय सिंह के बयान पर आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 421/23 के तहत विभिन्न गैर जमानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लेकिन भुक्तभोगी विनय सिंह का आरोप है कि अब तक सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं और उसे विभिन्न माध्यम से धमकी भी दे रहे हैं. बता दें कि भुक्तभोगी विनय सिंह अब भी बेड पर पड़े हैं, उनका हाथ पैर टूटा है, वे चलने फिरने से लाचार हैं. इस संबंध में जब आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी लेकिन तभी उसे दिल का दौरा पड़ गया था और वह हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था जहां उसका मेजर ऑपरेशन हुआ है. यही वजह है कि अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान कर्ता पुलिस अधिकारी ने कोर्ट में वारंट के लिए प्रार्थना किया है जैसे ही वारंट मिलेगा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed