आदित्यपुर:76 वर्षीय बुजुर्ग सनेंदु बनर्जी पर गर्दन में चाकू से हमला करने के दो आरोपी को आर.आई.टी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार!भेजा न्यायिक हिरासत में”जाने पूरा मामला..

0
Advertisements

आदित्यपुर:सरायकेला जिला के आर आई टी थाना अंतर्गत क्षेत्र के एल आई जी कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग सनेंदु बनर्जी को घर में घुसकर गर्दन में चाकू मारकर हमला करने के आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा उर्फ कमल प्रसाद एवं संतोष दास उर्फ बोबई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

video

बता दे इस संबंध में आर आई टी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बताया कि 27 अक्टूबर को संध्या दो व्यक्ति एल आई जी निवासी सनेंदु बनर्जी के घर आकर उनके पुत्र द्वारा लिए गए पैसे की मांग की गई थी इसी बात पर कहासुनी होने पर आरोपी द्वारा सनेंदु बनर्जी की गर्दन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई थी जहां विशेष टीम गठित कर छापामारी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

वही छापामारी दल में शामिल थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान संग सहायक अवर निरीक्षक रणधीर कुमार सिंह, हवलदार किंडो मुंडा,योगेंद्र प्रमाणिक,उमा शंकर सिंह,कादिर खान सम्मिलित थे.

बाईट-

मोहम्मद तंजील खान (थाना प्रभारी आर आई टी)

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed