आदित्यपुर:टीएमसी युवा नेता बाबू तांती बने बेल्डीह वाशियों की आवाज!आखिर क्यों है वार्ड 12 के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित”बस्ती के लोग पार्षद से क्यों है खफा”जाने पूरा मामला…देखे video.

0
Advertisements

आदित्यपुर:सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 12 अंतर्गत बेल्डीह बस्ती(डूंगरी भट्टा) के लोगो में दिखे आक्रोश बता दे बेल्डीह बस्ती (डूंगरी भट्टा) स्थित राधे कृष्ण मंदिर समीप तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती के नेतृत्व में हुई बैठक में हुई चर्चा को लेकर कई समस्याओं की बाते सामने आई.

Advertisements

 

बता दे बाबू तांती ने समस्याओ का निदान दिलाने का बेल्डीह वाशियो से किया वादा.वही बस्ती के लोगों ने बताया आदित्यपुर वार्ड 12 के अंतर्गत आने वाले बेल्डी बस्ती (डूंगरी भट्टा) लगभग 50 से 55 वर्ष पुरानी बस्ती है.पर आज भी बस्ती के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.आखिर स्थानीय पार्षद क्यों है मौन ?क्यों नही करते बस्ती वाशियो के समस्याओं का निदान.

देखे कुछ अध्भुत दृश्य

1.

 

2.

 

आज भी इस बस्ती में कच्ची सड़क है जो कि समतल नहीं है जिसके वजह से स्कूली बच्चों का आना जाना दुसवार सा हो गया है कच्ची सड़क की हालत इतनी बत्तर है कि लोग दो पहिया वाहन चलाने से कतराते है वही कच्ची सड़क की हालत बुरी होने के कारण न स्कूल वेन, बस,ओटो,बस्ती के अंदर तक आती है न ही नगर निगम के द्वारा चलने वाली सफाई गाड़ी.बच्चों को स्कूल वैन के लिए मेन रोड तक जाना पड़ता है बच्चों के माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.रोड नहीं होने के कारण नाली भी पूर्ण रूप से बनी नही है जिस कारण रोड पर ही नाली का पानी बहने लगता है और तो और बस्ती में नियमित रूप से साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा मजदूर भी नहीं आते.

देखे डरावना रोड

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

.

 

जबकि बस्ती के सभी घरों में होल्डिंग टैक्स नगर निगम को दि जाती है.बता दे शाम होते ही टाटा कांड्रा मेंन रोड से बेल्डीह बस्ती(डूंगरी भट्टा)तक लोग आने से कतराते हैं”आखिर क्यों ? बता देना चाहता हूँ शाम होते ही मेंन रोड से बेल्डीह बस्ती तक आने वाला रोड पूरी तरह अंधेरे में तब्दील हो जाता है रोड पर बिजली के पोल नहीं होने के कारण गाँव से भी बदत्तर इश बस्ती के हालत दिखते है ऐसी समस्याओं को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के मेयर प्रत्यासी विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने निर्णय लिया की आदित्यपुर नगर निगम के महापौर व अपर नगर आयुक्त को आदित्यपुर बेल्डीह बस्ती का रोड नाली निर्माण एवं प्रतिदिन साफ सफाई के संबंध में बुधवार को बस्तीवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे.

देखे बस्ती विकाश की कुछ नजारे video..

 

बैठक में उपस्थित कैलाश महतो,शंभू डोम,अजीत सरदार,राज कुमार, राज किशोर,मंटू दास,पांडे लाल, रसूल लोहार,राज,मंटू,आंनद कुमार,जय कुमार,विवेक दास, राकेश तांती आदि बस्तीवासियों के गणमान्य लोग भारी संख्या में शामिल रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed