आदित्यपुर:शाबिर हुसैन हत्याकांड के तीनो आरोपी को एसपी के गठित टीम ने ब्राउन शुगर व लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार! भेजा सलाखों के पीछे; जाने एसपी ने क्या कहा”देखे video..

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बीते 6 नवंबर को हुई शाबिर हत्याकांड के आरोपीओ को पुलिस गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से कुख्यात अपराधी कलीम खान, सद्दाम खान व मानगो का शमीम खान को लाखों रुपए एवम ब्राउन शुगर (60.44 ग्राम) के साथ लोडेड पिस्टल और बगैर नंबर की लीनिया कार के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisements

video

बता दे इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में शुक्रवार को एसपी आनंद प्रकाश,एसडीपीओ हरविंदर सिंह,थाना प्रभारी राजन कुमार औऱ गम्हरिया प्रभारी राजीव कुमार ने दी.उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पिछले दिनों ब्राउन शुगर के कारोबार के वर्चस्व को लेकर शाबिर अंसारी की हत्या 6 नवंबर को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती आई रोड के समीप में कर दिया था.

देखे जप्त की गई चीजे.video..

वही तीनों कुख्यात अपराधी कांड के बाद से ही पूर्वी मेदनीपुर में छुपकर रह रहा था और ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा था.एसपी ने बताया कि इस गिरोह को संभवत बांग्लादेश से ब्राउन शुगर की खेप मिलती है.इस गिरोह को पकड़ने में गठित टीम में एसडीपीओ के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार,गम्हरिया प्रभारी राजीव कुमार,आरआईटी प्रभारी सागरलाल महथा,राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार,कांड्रा थाना के एसआई राहुल कुमार और गम्हरिया थाना के चंदन कुमार शामिल थे.

बाइट-

1.

2.

आनंद प्रकाश (एस पी -सरायकेला )

Thanks for your Feedback!

You may have missed