आदित्यपुर : नगर निगम वार्ड 18 न्यू कॉलोनी के जनताओं ने अपनी समस्याओं से निजात दिलाने की टीएमसी नेता से लगाई गुहार, टीएमसी नेता ने समस्याओं से निजात दिलाने का दिया भरोसा…
आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 न्यू कॉलोनी बस्ती में होल्डिंग टेक्स देने के बावजूद लोगों को जलापूर्ति का कनेक्शन नहीं मिल रहा है. केवल जलापूर्ति कनेक्शन ही नहीं बस्ती की नालियां भी गंदगी से बजबजा रही है.
वही गुरुवार को इस बात को लेकर बस्तीवासियों ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती को बुलाकर बस्ती की दयनीय स्थिति से अवगत कराया है.
टीएमसी नेता बाबू तांती बस्ती वासियों के समस्याओं से अवगत होते हुए…
बता देना चाहूँगा की आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 में पड़ने वाले राम मड़ैया बस्ती व न्यू कॉलोनी के रोड नंबर 13 के लोगों में पानी कनेक्शन नहीं मिलने से आक्रोश है.एवम बस्ती में बिजली का पोल भी पर्याप्त नहीं है. लोग बांस बल्ली के सहारे बिजली जला रहे हैं. बस्ती के अंदर की नाली जाम पड़ी हुई है. नाली की साफ-सफाई नहीं हो रही है.
बस्तीवासियों के साथ बैठक करते हुए टीएमसी नेता बाबू तांती ने कहा कि वे शीघ्र जलापूर्ति कनेक्शन को लेकर नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें इस बात की जानकारी देंगे और बस्तीवासियों को कनेक्शन कराएंगे. साथ ही बस्ती में प्रतिदिन नालियों और कचरों की सफाई कराने का आग्रह करेंगे.
जबकि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर सीमेंटेड पोल लगाने की मांग कर बस्ती में सुरक्षित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे. बैठक में उपस्थित बस्ती की महिलाएं ललिता देवी, पर्वती देवी, जानकी देवी, सुकमती देवी, पुनम दास, सावित्री देवी, अनिता शर्मा, मीना देवी, रबी देवी, रीना देवी, ललिता देवी, तरिजा अनथोनी आदि शामिल रहीं.