आदित्यपुर: टीएमसी नेता बाबू तांती के नेतृत्व में मनाई गई पूर्व विधायक मुकुंद राम तांती की 121वीं जयंती, “बोले बाबू” समाज के दबे कुचले लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम किया करते थे मुकुंद तांती..

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में स्थित मुकुंद राम तांती चौक पर बुधवार को पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती की 121वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. इसमें विभिन्न राजनीतिक दल एवं समाजसेवी शामिल हुए. टीएमसी के युवा जिलाध्यक्ष बाबु तांती ने कहा ने कहा कि मुकुंद राम जी अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के दबे कुचले लोगों को उनके हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने का काम किया करते रहे. वे आजाद भारत के प्रथम बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक भी रह चुके थे स्वर्गीय मुकुंद तांती.

Advertisements

जयंती मानाते हुए युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती…

बता दे मुकुंद राम तांती झारखंड पार्टी के नेता के साथ टिस्को जोड़ा माइंस के मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी थे. इतना ही नहीं झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में भी उनकी सहभागिता रही थी. पान गुरु मुकुंद राम तांती कभी भी जात-पात भेद-भाव और धर्म की राजनीतिक नहीं की. वे हमेशा समाज हित में रहकर कार्य किए है.

 

वही मौके पर उपस्थित टीएमसी युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती, समाजसेवी अरुण आचार्य, किशन सोनकर, संजीव महतो, टीएमसी सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष उत्तम पात्रो, आंकीत मिश्रा, प्रकाश पूर्ति, धरनी दास आदि उपस्थित रहे.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed