आदित्यपुर: तेजस्विनी महिला संगठन ने मनाया मातृ दिवस, बोली वार्ड 17 की पूर्व पार्षद माँ के बिना जिंदगी वीरान, “देखें.video…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: मां प्रेम दया और स्नेह की मूर्ति है, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं. आज 14 मई मातृ दिवस रूप में मनाया जाता है. आज मातृ वंदन करते हुए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ऐसे में आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित जे एस टावर में मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो व वार्ड के महिलाओं बीच केक काटकर और महिलाओं को सम्मानित करते हुए मदर्स डे मनाया गया. आज हर कोई अपनी मां को शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में मातृ दिवस के मौके पर कई तरहो का आयोजन किया गया.

Advertisements
Advertisements

पद्मश्री छुटनी महतो को पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए देखें.video…

बता दे तेजस्विनी महिला संगठन से जुड़ी वो महिलाएं हैं जो समाज के प्रतिष्ठित व समाजसेवी में गिने जाते है. मातृ दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा अपने जीवन में कभी भी जन्मदिन तक नहीं मनाया हैं वे आज सभी के बीच केक काटकर मदर्स डे मनाया.

दीप प्रज्वलित करते हुए…

कार्यक्रम के आयोजक तेजस्विनी महिला संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता व पुर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि जन्मदिन तो हर कोई मनाता है लेकिन आज हम सभी मातृ दिवस पर उन तमाम महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. केक काटकर उनके जन्मदिन के रूप में भी मना रहे हैं.

liveबाईट-

 

पद्मश्री छुटनी महतो

 

मातृ दिवस पर हो रहे कई कार्यक्रम:

बता दे मातृ दिवस के मौके पर आज पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मां वह शब्द है जो आपका चेहरा पढ़कर आपके सुख और दुख को बता देती है. मां निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के लालन-पालन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है. मां की सेवा का मोल भगवान भी नहीं चुका सकते है. कहते हैं कि मां वह शब्द है जिसके सामने हर कोई नतमस्तक है. ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर वार्ड 17 के तेजस्विनी महिला संगठन ने केक काटकर उन सभी महिलाओं के बीच मातृ वंदन करते हुए इस दिन को मनाया गया हैं. कार्यक्रम में प्रतिमा देवी, मीना देवी, लीला देवी, राखी शर्मा, नीतू राय, नीलू राय, मीनाक्षी त्यागी, बबली त्यागी, निशा झा, मौसमी कविराज, सपना, सुमन कुमारी, कमलावती देवी, प्रतिमा देवी, अनुषा कुमारी,मनीषा कुमारी, सुषमा कुमारी, रेखा देवी, पम्मी श्रीवास्तव, विमला, पूनम, सोनम कुमारी, श्वेता जालान आदि संगठन के महिलाएं मौजूद थे.

live.बाईट-

नीतू शर्मा (वार्ड 17 पार्षद- आदित्यपुर नगर निगम)

Thanks for your Feedback!

You may have missed