आदित्यपुर:सीआरपीएफ कैंप से सस्पेंड जवान ने दो इंसास राइफल लेकर हुआ फरार! आदित्यपुर थाने में हुआ प्राथमिकी दर्ज”फरार जवान की खोज में जुटे पुलिस…

0
Advertisements

आदित्यपुर :सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आने वाले राजकीय पॉलीटेक्निक स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के हेडक्वार्टर से एक महीने पूर्व सस्पेंड किए गए जवान रोहित कुमार आर्म्स गार्ड रूम में रखे गए 2 इंसास रायफल लेकर फरार हो गया है.

Advertisements

 

बता दे रोहित कुमार मूल रूप से आरा बिहार का रहने वाला है.आधी रात को बटालियन के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.जवान का एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा से दोस्ती थी.जिसे हिरासत में लेकर आदित्यपुर पुलिस पूछताछ कर रही है.बता दें कि 2-2 इंसास रायफल से लेकर फरार जवान रोहित कुमार नशे का आदी था.उसे एक माह पूर्व कैम्प के अधिकारियों के साथ नशे के हालत में दुर्व्यवहार करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.

 

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने बताया कि रोहित का एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा से दोस्ती हो गई थी जिसके साथ वह बाजार आदि से शराब लेकर पीता रहता था. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया इस मामले में आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 282/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आर्म्स के साथ फरार हुए जवान की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed