आदित्यपुर:देखें!बच्चों ने किस तरह आदित्यपुर व आर.आई.टी के दोनों थाना प्रभारी एवं बालमित्र प्रभारी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बनाया दोस्त!थाना प्रभारियों ने किया दोस्ती निभाने का वादा”जाने प्रभारी ने क्या कहा…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

ADITYAPUR:चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को देखभाल व संरक्षण हेतु देश में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से अभियान चलाया जा रहा है.चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर 2022 बाल अधिकार दिवस तक पूरे जिले में चाइल्डलाइन द्वारा दोस्ती अभियान चलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

देखे किस तरह बच्चे फ्रेंडशिप बेंड बांधते आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार संग अन्य पुलिसकर्मी…

बता दे चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य आला अधिकारियों के संग बच्चों का दोस्ताना व्यवहार बने अपनी समस्या अधिकारियों व पदाधिकारियों के सामने रख सके.

देखे किस तरह बच्चों को वादा करते आदित्यपुर थाना प्रभारी..

चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा दोस्ती अभियान का दूसरा दिन गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले आदित्यपुर थाना व आर.आई.टी थाना मैं बच्चों ने दोनों थाना प्रभारी, बालमित्र पुलिस पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों ने दोस्त बनाकर उनसे वादा कराया. बच्चों ने कहा वादा कीजिए किसी भी मुसीबत में रहेंगे तो आप सभी मिलकर हम सभी बच्चों के मदद करेंगे.

video

पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों से वादा करते हुए कहा जब भी बच्चों को किसी मुसीबत में देखेंगे तो हमलोग  जरूर मुसीबत से बचाने में उनकी सहायता करेंगे.चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का उद्देश्य एवं बच्चों के अधिकार के बारे में बताया गया.

बाईट-

राजन कुमार (थाना प्रभारी-आदित्यपुर)

वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार व आर आई टी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने सभी मीडिया कर्मियों से कहा जब भी बच्चे मुसीबत में आप लोगों को नजर में आए तो हमें जरूर सूचना दें और आप लोग भी बच्चों को हमेशा सहायता करें.

देखे बच्चों के बीच फ्रेंडशिप बेंड बांधते हुए आर.आई.टी थाना प्रभारी तंज़ील खान संग अन्य पुलिसकर्मी..

जानकारी देते जिला चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के सदस्य अजीत कवि ने बताया 1098 एक आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो 24 घंटे दिन और रात बच्चों के लिए कार्य करती है.ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हो या किसी प्रकार का बच्चों के साथ शोषण हो रहा हो,कोई बच्चा भटक कर कहीं चला गया हो,या बच्चा बीमार हो, किसी भी बच्चा को काउंसलिंग की जरूरत हो वह 1098 में कॉल करके सहायता ले सकते हैं.

देखे फ्रेंडशिप बेंड बांध बच्चों को प्यार करते आरआईटी थाना प्रभारी के कुछ नजारे..

तत्पश्चात बच्चों ने मौजूद पत्रकारों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सुरक्षा के लिए संकल्प करवाया.पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चों के बीच बिस्किट और चॉकलेट वितरण किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चाइल्डलाइन के सदस्य अंबुज महतो,अजीत कबि,लक्ष्मी मुर्मू एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed