आदित्यपुर राम मंदिर मामला :- पिछले दस वर्षो से सामुदायिक भवन के आय-ब्यय का नहीं जमा हुआ ब्यौरा, बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कमिटी पर लगने लगे आरोप…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 अंतर्गत राममंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन के संचालन में हेरफेर की बाते अब सामने आने लगी है। सांसद निधि फंड से बने इस सामुदायिक भवन का संचालन का जिम्मा राम मंदिर सामुदायिक भवन कमिटी कर रही है। जिसके अध्यक्ष कमलदेव प्रसाद है। शनिवार की रात सामुदायिक भवन को बंद कर बार बालाओं को डांस करवाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब वर्तमान कमिटी के पर कई गंभीर आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन के निर्माण के उपरांत से ही यही कमिटी संचालन कर रही है। शादी समारोह से लेकर विभिन्न फंग्शन के लिए हॉल बुक होता है। चूंकि अल्प आय वर्गीय लोगो के लिए शादी समेंत अन्य आयोजनों के लिए कम पैसे में यहां बुकिंग हो जाती तो है लेकिन बुकिंग के पैसे के हिसाब को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। कुछ लोगो का कहना है कि इस क्षेत्र के कुछ कथित लोगो का कमाई का जरीया बन गया है। सामुदायिक भवन के बुकिंग से होनेवाले आय का क्या हो रहा है इस सवाल का कोई ठोस जबाव देने में अक्षम है। बताया जा रहा है कि बीते दस वर्षो से वर्तमान कोषाध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी सामुदायिक भवन के बुकिंग के पैसे वसूल रहे है। लेकिन आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। जबकि हर वर्ष लगन में हॉल की बुकिंग होती है। इन तमाम अनियमितताओं को लेकर अब लोग इस भवन के संचालन कमिटी को भंग कर नई कमिटी को दायित्व सौंपने की मांग कर रहे है। यही नहीं बीत दस वर्षो में हॉल से कितना राजस्व प्राप्त हुआ है इसका हिसाब किताब मांगा जा रहा है। इधर मामले को लेकर कोषाध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी का कहना है कि हॉल का आय-ब्यय का ऑडिट नहीं होता है। अब कमिटी ही आंतरिक हिसाब किताब कर इसका संचालन कर रही है। पूर्व में अंचल कार्यालय में हिसाब किताब जमा करना पड़ता था लेकिन अब कमिटी स्व्यं हिसाब किताब कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!