आदित्यपुर : रघुवर दास राज्य के फ्लॉप नेता, बीजेपी में वापसी एक इवेंट नाटक एवं पार्टी में आपसी खींच तान कम करने की नाकाम कोशिश : कैलाश यादव

0
Advertisements

Adityapur : झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के बीजेपी वापसी करने पर कहा कि रघुवर दास एक असफल मुख्यमंत्री और राज्यपाल साबित हुए हैं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आदेश पर पार्टी में वापसी महज एक इवेंट नाटक है, और पार्टी में चल रहे भीषण घमासान को शांत करने की नाकाम कोशिश है. श्री यादव ने कहा कि रघुवर दास राज्य के लिए फ्लॉप नेता हैं जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने हाथी उड़ाकर राज्यवासियों को बेवकूफ बनाने का काम किया और राज्य का जनता का पैसा बर्बाद किया. उनका मुख्यमंत्री और राज्यपाल का कार्यकाल बिल्कुल असफल और फेल रहा है, इसलिए रघुवर की पार्टी में वापसी होने से झारखंड के जनता को की फायदा नहीं होगा.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed