आदित्यपुर: 25 जुलाई को नगर निगम के सफाई सेवा कर्मियों को सम्मानित करेंगे पुरेंद्र…

0
Advertisements

आदित्यपुर : नगर निगम वार्ड – 32 स्थित रोड- 17/18 एवं 21/22 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई युद्ध स्तर पर जारी. वार्ड- 32 को उसका पुराना स्थान नं 1 दिलाने के लिए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि ये मेरे घर -आंगन का मामला है. आदर्श वार्ड बनाने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे.

Advertisements

 

बता दे वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर 17/ 18 एवं 21/22 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. स्थानीय युवा समाजसेवी बैजू यादव ने पहल की और उनके इस पहल को पुरेंद्र नारायण सिंह ने गति प्रदान किया. गली की नारकीय स्थिति की जानकारी प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को दी गई थी. पिछले 4-5 दिनों से गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. 2 दिन पूर्व सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार एवं सफाई शाखा के रविंद्र राम, शेखर कुमार, शंभू जेरई अपने टीम के साथ पहुंचे थे. उन्होंने सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था.

 

 

वही सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने स्थानीय लोगों से भी नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि लोग डोर टू डोर कचरा उठाव गाड़ियों को अपने घर का कचरा सुपुर्द करें एवं डस्टबिन में कचरा डालेंl गली और सार्वजनिक जगहों पर कचरा नहीं फेंके. नगर निगम द्वारा बरसों बाद रोड- 17/18 एवं 21/22 की गली सफाई हेतु बैजू यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, सुभाष कुमार सिंह, राज किशोर शर्मा, राकेश कुमार, वकील, मनी कुमार, विक्की ने पुरेन्द्र नारायण सिंह और नगर निगम की टीम के प्रति दिल से आभार प्रकट किया है.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे वार्ड- 32 के सभी सम्मानित सफाई सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed