आदित्यपुर: पुलिस ने बकरीद को लेकर फ्लैग मार्च निकाला, शांति बनाए रखने को लेकर लोगो से की अपील….
आदित्यपुर: बकरीद को लेकर आदित्यपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. बकरीद की पूर्व संध्या पर बुधवार को सरायकेल एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की.
एसडीपीओ ने बताया कि शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है. ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिए. कहा कि बकरीद की नमाज अदा करने के दौरान मुस्लिम बस्ती समेत सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर रहेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.