आदित्यपुर: पुलिस ने तीन फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे…..
Advertisements
आदित्यपुर: सरायकेला एसपी के निर्देश पर पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाते हुए अलग- अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें से दो आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के बताए जा रहे हैं, जबकि एक गम्हरिया मोतीनगर का बताया जा रहा है.
Advertisements
बता दे इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए वारंटियों का नाम भीम कुमार यादव, अख्तर हुसैन एवं मुस्तफा अंसारी है. इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. जिन्हें छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एएसआई लखबीर सिंह चहल, अभिषेक कुमार, खलील अंसारी, राजीव कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.