आदित्यपुर: कोर्ट के आदेश पर आवास बोर्ड का मकान खाली कराने पहुंचे अधिकारी, बैरंग लौटे, “देखें.video….
आदित्यपुर: गम्हरिया अंचल क्षेत्र के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित एचआईजी आवास बोर्ड पर अवैध कब्जे को कोर्ट के आदेश से खाली कराने अंचल निरीक्षक पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचे. हालांकि, कब्जे में लिए व्यक्ति के विरोध के बीच घंटो चले ड्रामे के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका.
देखें video बेरंग लौटते अधिकारी…
बाद में स्थानीय पूर्व पार्षद, प्रशासन से अगले आदेश का समय लेकर दोनों पक्षों से बातचीत कर समस्या का हल निकालने की मांग की. प्रशासन भी बहरहाल कब्जे में किये गए लोगो की मांग को हामी भरते हुए वक्त देना ही उचित समझा.
बाईट-
राजकुमार सिंग (बबन सिंग पुत्र)
जानकारी के अनुसार गोपाल कृष्ण वर्मा की जमीन पर बबन सिंग का कब्जा है. जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटता देख गोपाल कृष्ण वर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने आवास बोर्ड के घर पर अवैध कब्जा मानते हुए उसे मुक्त कराने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश का तामिला कराने अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.
बाईट-
गोपाल कृष्ण वर्मा (घर मालिक )
बता दे सीआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बबन सिंह के कब्जे में आवास बोर्ड का घर है, लेकिन उसके पास जमीन के कागजात नहीं हैं. जबकि, गोपाल कृष्ण वर्मा के पास जमीन के साक्ष्य हैं और कोर्ट का फैसला भी उसके पक्ष में है. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीआई मनोज कुमार सिंग, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवम शस्त्रबल मौजूद रहे.
बाईट-
मनोज कुमार सिंह (सीआई-गम्हरिया )