आदित्यपुर : एक ओर नगर निगम फुटपाथी दुकानदारों को फुटपाथ से बेदखल कर रही दूसरी ओर रात के अंधेरे में हो रहा पक्का निर्माण, निगम प्रशासन क्यों है मौन ?
Adityapur : आदित्यपुर के फुटपाथों पर से एक ओर नगर निगम प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ से बेदखल कर रही है वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में फुटपाथों पर (आयडा के पीछे वाली रोड में) पक्की निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है. वहीं इस अवैध निर्माण पर निगम प्रशासन और उप नगर आयुक्त पारूल सिंह और नगर आयुक्त रवि प्रकाश मौन क्यों मौन साढ़े हुए हैं ? बता दें कि कुछ दिन पहले जिस अभियान के तहत नगर निगम और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को हटाया था वहां फिर से धीरे धीरे दोबारा अतिक्रमण होना शुरू हो गया है, चाहे थाना रोड हो या आकाशवाणी चौक सभी जगहों पर दोबारा अतिक्रमण हो रहा है इस पर भी नगर निगम प्रशासन मौन साधे हुए है जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर फूटपाथ से जिस जगह पर फूटपाथ के दुकानदारों की शिफ्ट करने की योजना बनी थी वह हर बार की तरह वेंडिंग जोन के नाम पर खटाई में पड़ती दिख रही है. नगर निगम प्रशासन के इस रवैये से आदित्यपुर के लोगों में खासा नाराजगी दिख रही है.