आदित्यपुर : नगर निगम के नए अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार ने संभाला पदभार, कहा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाना है प्राथमिकता….

0
Advertisements

आदित्यपुर : नगर निगम के नए अपर नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार ने सोमवार को पदभार संभाला. इन्होंने निवर्तमान अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद से पदभार ग्रहण किया. आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के अपर नगर आयुक्त कक्ष में दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर नए अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार ने निवर्तमान अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद से पद ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की.

Advertisements

 

 

इन्होंने बताया कि सरकार के योजनाओं को शत -प्रतिशत पूरा करना इनके प्राथमिकता में शामिल है. इन्होंने बताया कि जो भी सरकार की प्राथमिकताएं हैं, वे नगर निगम क्षेत्र में समय से पूर्ण की जाएगी. वहीं दौरान निवर्तमान अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अपने 3 साल के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर नगर निगम वासी और कर्मचारियों के प्रति आभार जताया. इन्होंने कहा कि जनता और कर्मचारियों भरपूर स्नेह के चलते इन्होंने सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा किया है.

 

 

इन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा किया गया, हालांकि नगर निगम का कार्यालय नहीं बन पाया इसका इन्हें मलाल है. लेकिन इन्होंने उम्मीद जताई कि अब नए अपर नगर आयुक्त के देखरेख में नए कार्यालय भवन का भी शीघ्र निर्माण पूरा हो सकेगा. सामाजिक संस्था नागरिक समन्वय समिति द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के नए और निवर्तमान अपर नगर आयुक्त का गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया गया. समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने संगठन के पदाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में दोनों अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed